रीजनिंग प्रश्न उत्तर हिंदी में – Rijnig Question Answer Hindi

आज हम सब सीखने वाले हैं रीजनिंग ( Rijnig ) के महत्वपूर्ण प्रश्न ( Question ) और उत्तर ( Answer ) हिंदी ( Hindi ) में, जो हमें रीजनिंग हिंदी के एग्जाम में प्रश्नों को हल करने में मदद करेंगे।

Rijnig Question Answer Hindi

Rijnig Ka Question Answer in Hindi

‘सूरज’ जैसे ‘दिन’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चाँद’ किससे सम्बन्धित है?

(A) तारे
(B) रात
(C) सुबह
(D) शाम
Answer: (B) रात

‘पानी’ जैसे ‘बोतल’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘दूध’ किससे सम्बन्धित है?
(A) बर्तन
(B) गिलास
(C) पैकेट
(D) कप
Answer: (C) पैकेट


‘डॉक्टर’ जैसे ‘अस्पताल’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘शिक्षक’ किससे सम्बन्धित है?
(A) कक्षा
(B) पुस्तकालय
(C) स्कूल
(D) प्रयोगशाला
Answer: (C) स्कूल


‘कुत्ता’ जैसे ‘भौंकना’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘बिल्ली’ किससे सम्बन्धित है?
(A) दौड़ना
(B) म्याऊं
(C) सोना
(D) खाना
Answer: (B) म्याऊं


‘मछली’ जैसे ‘जल’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘पक्षी’ किससे सम्बन्धित है?
(A) पंख
(B) हवा
(C) वृक्ष
(D) घर
Answer: (B) हवा


‘ट्रेन’ जैसे ‘रेलवे स्टेशन’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘हवाई जहाज’ किससे सम्बन्धित है?
(A) सड़क
(B) बंदरगाह
(C) एयरपोर्ट
(D) पार्किंग
Answer: (C) एयरपोर्ट


‘कलम’ जैसे ‘लिखना’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘कैंची’ किससे सम्बन्धित है?
(A) सिलाई
(B) काटना
(C) बनाना
(D) जोड़ना
Answer: (B) काटना


‘पेड़’ जैसे ‘पत्ते’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘पुस्तक’ किससे सम्बन्धित है?
(A) अक्षर
(B) पन्ने
(C) कवर
(D) अध्याय
Answer: (B) पन्ने


‘शब्दकोश’ जैसे ‘शब्द’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘नक्शा’ किससे सम्बन्धित है?
(A) स्थान
(B) चित्र
(C) दिशा
(D) देश
Answer: (A) स्थान


‘अग्नि’ जैसे ‘जलना’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘पानी’ किससे सम्बन्धित है?
(A) पीना
(B) बहना
(C) ठंडा
(D) गरम
Answer: (B) बहना

Rignig ka question answer math

प्रश्न: श्रेणी में अगला संख्या क्या होगा?
3, 6, 9, 12, ?
(A) 15
(B) 18
(C) 21
(D) 24
उत्तर: (A) 15


प्रश्न: श्रेणी में अगला अक्षर क्या होगा?
B, D, F, H,?
(A) I
(B) J
(C) K
(D) L
उत्तर: (B) J


प्रश्न: रीता ने मीता से कहा, “तुम्हारी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है।” मीता का रीता से क्या सम्बन्ध है?
(A) पुत्री
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) कोई नहीं
उत्तर: (A) पुत्री


प्रश्न: यदि “FLOWER” को “UOLDSV” के रूप में लिखा जाता है, तो “GARDEN” को कैसे लिखा जाएगा?
(A) OZQFDM
(B) TZIQXO
(C) XOFZSI
(D) XZOQMF
उत्तर: (B) TZIQXO


प्रश्न: एक व्यक्ति पूर्व की ओर 4 किलोमीटर चलता है, फिर वह बाएं मुड़कर 3 किलोमीटर चलता है, फिर वह फिर से बाएं मुड़कर 4 किलोमीटर चलता है। अब वह किस दिशा में है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
उत्तर: (A) उत्तर


प्रश्न: यदि A = 1, B = 2, C = 3, …, Z = 26, तो “CAT” का योगफल क्या होगा?
(A) 20
(B) 21
(C) 24
(D) 25
उत्तर: (D) 25


प्रश्न: “सूर्य : दिन :: चाँद : ?”
(A) शाम
(B) रात
(C) तारे
(D) ग्रह
उत्तर: (B) रात


प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा एक समूह से भिन्न है?
(A) अंगूर
(B) आम
(C) संतरा
(D) बिस्तर
उत्तर: (D) बिस्तर


प्रश्न: यदि पाँच बच्चों में से मोहन पहले स्थान पर है, तो तीसरे स्थान पर कौन हो सकता है?
(A) राम
(B) सीता
(C) श्याम
(D) गीता
उत्तर: (C) श्याम


प्रश्न: पाँच व्यक्ति A, B, C, D, और E एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। A, B के दाईं ओर है, C, A के बाईं ओर है, D, C के बाईं ओर है। E सबसे दाईं ओर है। C किसके बाईं ओर है?
(A) A
(B) B
(C) D
(D) E
उत्तर: (C) D

Rijnig ka question answer in hindi PDF

Alphabet Series Reasoning Tricks